करेला तोड़ने खेत में गई युवती के साथ हुई ऐसी घटना<br />#karela todne gyi #yuvati ke sath #hui yah ghatna <br />उन्नाव. अचलगंज थाना क्षेत्र में करेला तोड़ने गई दो सगी बहनों में एक के साथ युवक ने मुंह काला किया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां और बहन को देखकर युवक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं एक अन्य घटना फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई। जहां बिजली के करंट लगने से भाई बहन की मौत हो गई। क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।