Surprise Me!

चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को दिनदहाड़े मारी गोली

2020-10-11 2 Dailymotion

चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को दिनदहाड़े मारी गोली<br />#chunavi Ranjis #Grampradhan #maari goli<br />महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम अकौना प्रधान की उस समय दिनदहाड़े गोली मार कर पूर्व प्रधान और उसके गुर्गो ने हत्या कर दी जब वह मौजा अकोनी में संचारी रोग दवा का छिड़काव और ड्रोन सर्वे के लिए स्थानों का चिन्हीकरण कर रहा था। दरअसल बताया जाता है कि ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश रखने वाले पूर्व प्रधान सुखराम राजपूत ने वारदात को अंजाम दिया हैं ! मृतक ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा के परिजन बताते है कि मृतक संचारी रोग दवा का छिड़काव व विकास कार्यों को लेकर मौजा अकौनी गया था तभी आरोपी सुखराम और उसके आधा दर्जन गुर्गे हमलावर हो गए। आरोपी पूर्व प्रधान ने पैरों में दो फायर मारकर ग्राम प्रधान को घायल कर दिया और उसके बाद गुर्गों ने प्रधान राजू कुशवाहा को लाठी डंडो और लोहे की रॉड से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया ! घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहांडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon