Surprise Me!

कन्नौज मे पुलिस का अनोखा न्याय बना चर्चा का विषय

2020-10-12 4 Dailymotion

पुलिस का एक अनोखा न्याय देखने को मिला जो आमजन के बीच खूब चर्चित हो रहा है। यहां पुलिस ने चोरी की एक भैंस बरामद की जिसके बाद पुलिस ने भैंस मालिक को पहचानने का काम खुद भैंस को ही सौंप दिया। क्योंकि बरामद भैंस के दो-दो दावेदार सामने आ गए थे। दोनों ही दावेदार कोतवाली पहुँचकर भैंस अपनी होने का दावा कर रहे थे। पुलिस जब इस बात का फैसला नही कर सकी तो भैंस को ही फैसला करने को छोड़ दिया जिसके बाद क्या हुआ। भैंस ने खुद फैसला करते हुए अपने असली मालिक के पास पहुंचकर खड़ी हो गयी। <br />कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर निवासी धर्मेंद्र की भैंस तीन दिन पहले चोरी हो गयी थी। तीन दिन पहले ही तालग्राम के वीरेंद्र की भैंस भी चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की भैंस बरामद कर ली। भैंस बरामद होने की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र और वीरेंद्र तिर्वा कोतवाली पहुंच गये। दोनों भैंस पर अपना दावा कर रहे थे। जब पुकिस दोनों का फैसला नही करवा पायी तो उसने मालिक पहचानने का काम भैंस पर ही छोड़ दिया। कोतवाली के एसएसआई विजयकांत मिश्र ने दोनों दावेदारों के बीच मे भैंस छोड़ दी। दोनों ने आवाज देकर भैंस को अपनी तरफ बुलाया। थोड़ी देर बाद भैंस ने अपने असली मालिक धर्मेंद्र को पहचान लिया और उसके पास जाकर खड़ी हो गयी। पुलिस के इस फैसले की जिलेभर में चर्चा हो रही है। तो वही एसएसआई भी अपने लिए गए निर्णय से सही फैसला हो जाने की बात कह रहे है।

Buy Now on CodeCanyon