पराली जलाने पर होगा जुर्माना और सजा, दान करने पर मिलेगा लाभ<br />#parali jalane par hogi saza #daan karne par milgea labh <br />उन्नाव. पराली जलाने पर जुर्माना के साथ f.i.r. और सजा भी मिलेगी इसके साथ ही सरकारी योजनाओं से के लाभ से आपको वंचित कर दिया जाएगा। ब्लॉक बांगरमऊ आलमपुर रिटवा में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी में उप कृषि निदेशक ने उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने किसानो को फसल अवशेष न जलाए के लिए जागरूक किया।