सरकार की एंटी भू-माफिया कानून हुआ फेल, लगातार रहा ऐसा काम<br />#sarkar #anti bhumafiya fail #lagatar ho rahe yah kaam #avaidh kabza<br />ललितपुर। जहां एक और प्रदेश सरकार ने जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को रोकने के लिए एंटी भू माफिया का गठन कर उसे लागू किया है तो वहीं दूसरी ओर यह कानून पीड़ितों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है क्योंकि एंटी भू माफिया कानून के तहत जनपद में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि जनपद की बेशकीमती जमीनों पर कई ऐसे लोगों द्वारा कब्जे किए जा रहे हैं। हाल ही में बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की ताजी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ललितपुर बाईपास नेशनल हाईवे 44 की है। जिस के संबंध में पीड़ित परिजनों ने डीएम एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले में तत्काल कार्यवाही करने की मांग उठाई।