Surprise Me!

जिला प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण होते चले जा रहे हादसा

2020-10-12 3 Dailymotion

<p>न्यूज़ त्रिवेणी पर शमशान घाट के पास मोती नगर बना शिप्रा तट पर घाट के सामान मैदान पर जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई हैं। नदी के किनारे पर जो ढाल बनाया गया उस ढाल के कारण आए दिन हर कोई व्यक्ति की बलि मां शिप्रा मैया ले लेती है। इसके पूर्व भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है, उसके बाद भी जिला प्रशासन की नींद नहीं खुली। हो सकता है जिला प्रशासन कोई बड़ा हादसा का इंतजार कर रहा है। जब हमारी चर्चा क्षेत्रवासियों से हुई तब उन्होंने बताया नदी के किनारे जो गिट्टी कांक्रीट का मैदान मनाया गया, उस मैदान के कारण कई लोग मौत का शिकार हो चुके हैं। उसके बाद भी आज तक उस स्थान पर कोई सपोर्टर की व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से नहीं कराई गई है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित स्थान की ओर हुआ है, जिससे आए दिन इस प्रकार के हादसे मोती नगर न्यू त्रिवेणी पर होना आम बात है। न्यू त्रिवेणी पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू की कर रही। </p>

Buy Now on CodeCanyon