Surprise Me!

माँ कृपा ट्रांसपोर्ट सहकारी समिति मर्यादित घट्टिया की 11वी वार्षिक साधारण सभा हुई सम्पन्न हुआ

2020-10-12 1 Dailymotion

<p>उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में 2009 से संचालित संस्था माँ कृपा ट्रांसपोर्ट सहकारी समिति मर्यादित घट्टिया की 11 वी वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती पुजन से किया गया तदुपरान्स दस्यगणों का फुलमाला पहनाकर सम्मानित किया। उनके समक्ष संस्था अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसमें संस्था की समस्त गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया गया एवं संस्था के सदस्यगणों द्वारा दिये गये सुझवों को विचार कर अमल में लाने का अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष आत्माराम चौहान व सीमा कदम संस्था प्रबंधक राहुल कारपेंटर व संचालक बोर्ड के सदस्य कृष्णाबाई, जीवनलता, भगवतसिंह, जगदिशचंद्र जाधव, मुकेश जाधव, शकिल खॉ, सुरेश चौहान व सभी सदस्यगण उपस्थित है।</p>

Buy Now on CodeCanyon