Surprise Me!

महराजगंज: रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हो रहा वायरल

2020-10-13 3 Dailymotion

<p>महराजगंज- रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल हो रहा है। निचलौल तहसील के कोहड़वल गांव का लेखपाल है रामानंद चौधरी। महज़ पाँच सौ रुपये के लिए लेखपाल रामानन्द चौधरी महीनों से दौड़ा रहा था। कोहड़वल ग्राम सभा के नागेन्द्र ने खसरा खतौनी निकलने की अर्जी दिया था,जिसमें महज़ पाँच सौ रुपये के लिए लेखपाल रामानन्द चौधरी महीनों से दौड़ा रहा था,उच्चधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकलता देख गरीब नागेन्द्र ने पांच सौ रुपये इकट्ठा करके लेखपाल को दिया। जिसके बाद लेखपाल ने उसे खसरा खतौनी दिया। लेनदेन की पूरी बातचीत का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल,लेखपाल द्वारा पाँच सौ रुपये रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि अभी इस मामले पर जिला प्रशासन किसी भी व्यान से कतरा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon