<p>कानपुर देहात- वायरल वीडियो में एआरटीओ की चेकिंग का हुआ खुलासा। चेकिंग अभियान के नाम पर वाहनों से की जा रही हैं जमकर धनउगाही। रात्रि के समय कागजात की जांच के बहाने वाहन चालको से महंगे चालान का भय दिखा कर करते है वसूली। कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा पर 12 बजे चल रही थी आरटीओ की चेकिंग।</p>
