Surprise Me!

अनुच्‍छेद 370 और 35ए हटाने के लिए बीजेपी पर देशद्रोह का केस चले : इरफान हफीज लोन

2020-10-13 0 Dailymotion

धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला क्‍या देशद्रोही हैं? फारूक अब्दुल्ला क्या बिगाड़ रहे घाटी का माहौल? मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषक इरफान हफीज लोन ने कहा, लॉ के छात्र के तौर पर देशद्रोह की परिभाषा देखेंगे तो मुझे नहीं लगता कि उन पर देशद्रोह लगेगा. जब 370 हटा तो भी हमने कहा था कि इससे लोगों में दूरी बढ़ेगी. हमारे यहां से अनुच्‍छेद 370 और 35 ए हटा लिया गया. इसके लिए बीजेपी पर देशद्रोह का केस चलना चाहिए था. #FarooqChinaPlan4Art370 #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon