Surprise Me!

साढ़े तीन करोड़ रुपए की फीस दी , फिर भी आज तक हैं बेरोजगार

2020-10-13 2 Dailymotion

<br />सात साल में पूरी नहीं हुई भर्ती प्रक्रिया<br />एक लाख से अधिक अभ्यार्थी कर रहे हैं इंतजार<br /><br />सात साल पहले अल्पसंख्यक मामलात विभाग और मदरसा बोर्ड में निकली नौकरी के लिए आवेदन करने वाले एक लाख से अधिक अभ्यार्थी आज भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका इंतजार समाप्त ही नहीं हो पा रहा। जानकारी के मुताबिक सरकार ने 2013 में मदरसा शिक्षा सहायक, मदरसा कंप्यूटर शिक्षा सहयोगी, मदरसा उर्दू शिक्षा सहयोगी चपरासी के कुल 11 हजार 906 पदों पर आवेदन मांगे थे जिसके लिए तकरीबन 1.15 लाख आवेदकों ने आवेदन किए और करीब 3.50 करोड़ रुपए फीस जमा की, लेकिन विभाग ने तो भर्ती की, ना ही फीस लौटाई और ही दोबारा वैकेंसीज निकाली। आवेदक अब तक विभाग के आदेश के इंतजार में हैं।

Buy Now on CodeCanyon