Surprise Me!

फारुख पर बरसे संबित पात्रा, कहा- खाते भारत की, गाते चीन का हैं

2020-10-14 1 Dailymotion

देश की बहस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने फारुख अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि खाते भारत का हैं , गाते चीन का हैं. ये प्रवक्ता पहले पूछते थे कि हिम्मत है तो ऑर्टिकिल 370 हटा के दिखाओ. ये ही वो फारूख अब्दुल्ला थे जो कहते थे कि मोदी जी हजार जन्म भी ले लेंगे तो भी ऑर्टिकल 370 नहीं हटा पाएंगे. मुझे हिलेरी क्लिंटन की वो बात याद आती है जिसमें वो कहती थीं कि जब आंगन में आप सांप पालेंगे तो जहर झेलना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से डरता हूं, ये आतंकवादी हैं कभी भी मेरी जान ले सकता है. <br />#WhoTrainsTerrorists #DeshKiBahas #FarooqAbdullah

Buy Now on CodeCanyon