एक मामूली सी बात पर इतना बड़ा बवाल, एक की गयी जान<br />#mamuli si baat #itna bada bawal #yah hai pura mamla <br />आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव में में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान हुई मारपीट में 80 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई, वहीं 60 वर्षीय एक वृद्ध साहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गयी है।<br />अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव में बुधवार की सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर अवधू 80 पुत्र बेकारु का गांव के ही विजय और प्रमोद से विवाद हो गया। अवधू ने अपनी भूमि में कूड़ा फेंकने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुई मारपीट में दबंगों ने अवधू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।