Surprise Me!

9 लाख 72 हजार चट कर गए ग्राम प्रधान, वीडियो हुआ वायरल

2020-10-14 5 Dailymotion

9 लाख 72 हजार चट कर गए ग्राम प्रधान, वीडियो हुआ वायरल<br />#9 lakh 72 hazar #gram Pradhan hadpe #Mathura news #video viral <br />मथुरा । फरह ब्लॉक के एक गाँव के प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनवाए जा रहे शौचालय में घोटाला सामने आने के बाद जांच बैठ गई है । वही ग्राम प्रधान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा डलवाई गई पाइप लाइन को उखाड़ने की बात कही जा रही है । इतना ही नहीं समाज के बीच बैठकर ग्राम प्रधान किस तरह से शराब के चटकारे ले रहा है । यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । <br />ये है मामला <br />प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक गांव में शौचालय निर्माण कराने के लिए योजना का शुभारंभ किया गया । प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मिशन योजना लगातार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रही है वही ताजा मामला आया है पर है ब्लॉक के गांव खेड़िया का गांव में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया लेकिन यह शौचालय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए । 9 लाख 72 हज़ार रुपयों का बंदर बाँट कर लिया गया । शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो ग्राम प्रधान के पैरों तले से जमीन खिसक गई और शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच ग्राम प्रधान के पाले में जा गिरी । वही ग्राम प्रधान के द्वारा पेयजल पाइप लाइन भी डलवाई गई ताकि लोगों को खारे पानी से निजात मिल सके लेकिन डलवाई गई पाइपलाइन मानकों के विपरीत होने की वजह से उस पाइप लाइन को हटवाने के निर्देश दे दिए गए । ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा बरती गई लापरवाही की जांच हुई और इस जांच में ग्राम सचिव को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया ।

Buy Now on CodeCanyon