Surprise Me!

फर्रूखाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही पर फिर लगा लूट का आरोप

2020-10-14 11 Dailymotion

फर्रूखाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही पर फिर लगा लूट का आरोप<br />#farrukhabad #upnirikshak #sipahi #loot k aarop<br />फर्रुखाबाद पुलिस हमेशा विवादों में रही है इन विवादों के कारण फर्रूखाबाद पुलिस के उपनिरीक्षक और एक सिपाही पर लूट का आरोप लगा है ।अभी आरोपी की तैनाती उसी चौकी पर है जहां का यह मामला है पीड़ित अपनी रिपोट दर्ज कराने को दर-दर भटकने को मजबूर है।आखिर में न्यायलय के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी दरोगा जांच को प्रभावित कर रहा है।और धमकी दे रहा है।

Buy Now on CodeCanyon