सरकारी पैसे से मज़हबी शिक्षा कब तक? असम में 'मदरसा बंदी' की ज़रूरत क्यों पड़ी? कुरान की शिक्षा तो भगवद्गीता और बाइबिल क्यों नहीं? इस मुद्दे पर BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, ये निर्णय जो आज असम सरकार ने लिया वो अन्य राज्य भी ले सकते हैं, वो स्वतंत्र हैं. राजकोष के खर्च पर मदरसे नहीं चलाए जाएंगे तो विक्टिम कार्ड खेलने का कोई लाभ नहीं होगा. <br />#WhyFundingMadarsa #DeshKiBahas