Surprise Me!

शासकीय रास्ते की भूमि पर हो रहा अतिक्रमण, मुक्त करने की ग्रामीण कर रहे है मांग

2020-10-14 11 Dailymotion

<p>शासकीय रास्ते की भूमि पर हो रहा अतिक्रमण जिसे मुक्त करने की ग्रामीण कर रहे है मांग। पानबिहार के समीप ग्राम केसरपुर के ग्रामीण किसान शासकीय वर्षों पुराना रास्ता जो किसानों को खेतों पर जाने का और पुराने समय में पान बिहार आने का रास्ता जो करीबन 50 से 60 फीट चौड़ा है। शासकीय रिकॉर्ड में लेकिन आज की हालत में मुश्किल से 5 या 6 फीट बचा है. उसे भी आस पास के किसानों द्वारा अपने अपने खेतों का पानी रास्ते पर गहरा कर दिया। रास्ता इतना खराब व गहरा हो चुका है कि मोटरसाइकिल या पैद खेतों पर जाना भी मुश्किल हो गया। ऐसे में किसानों को खेती करना चुनौती बन गया है। ऐसे में राजस्व विभाग अधिकारियों से ग्रामीणों व किसानों की मांग है कि रास्ते से नपती कर शीघ्र रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए जिससे कृषक अपने खेतों पर आसानी से पहुंच सके। </p>

Buy Now on CodeCanyon