Surprise Me!

पिड़िता के बेहतर ऊपचार न हो पाने से ले जाया गया किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ

2020-10-14 5 Dailymotion

ऐसिड आटैक पिड़िता के बेहतर ऊपचार न हो पाने से नारी ऐकता दल के जिला आध्यक्ष रूसी दूबे<br />व छावफोंडिशन ने सभाली कमान<br /><br />जिला चित्सालय से रिफर करा कर ले जाया गया किंग जार्ज मेडिकल कलेज लखनऊ<br /><br />बहुजन समाज र्पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के र्निदेश पर पिडि़ता से मिलने पहुँचा प्रतिनिधी मंडल<br /><br />धोबी महा संघ के प्रदेश आध्यक्ष ने उ०प्र०सरकार से पिडिता को 25लाख रूपये व शहर मे ऐक आवास तथा परिवार मे ऐक सदस्य को नौकरी दिये जाने की माँग*<br />********************************<br /> गोंडा के थाना परसपुर के अंतर्गत ग्राम पसका में सोमवार रात्री को हुई एसिड अटैक में झुलसी तीन बेटियों जो जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी जिसमें बड़ी बेटी खुशबू को मम्भीर होने से नारी एकता दल के जिला अध्यक्ष रूसीदुबे के अथक प्रयास से छांव फाउंडेशन के सहयोग से बेहतर उपचार कराए जाने की कमान संभालते हुए गोंडा चिकित्सालय से रिफर कराकर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है वही नारी एकता दल के रूसी दुबे ने बताया कि गोंडा के जिला चिकित्सालय के उचित व्यवस्था नहीं है जिससे इलाज हो सके इसलिए हम इनको लखनऊ ले जा रहे हैं। वहीं आज बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के र्निदेश पर प्रदेश प्रतिनिधिमंडल पिडि़ता मिला और हर संभव सहायता की बात कही धोबी समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि पीड़िता को 25 लाख रूपये व शहर मे ऐक आवास व परिवार मे नौकरी की मांग की है इस मौके पर पुलिस के जवान व पीड़िता से मिलने वालों का तांता लगा रहा है<br />वही दोनो छोटी बेटियो का ऊपचार जिला चिकित्सालय मे ही चल रहा है।<br />*गोंडा से आवेश अंसारी की रिर्पोट*

Buy Now on CodeCanyon