Surprise Me!

बिजली विभाग के लाइनमैन की लापरवाही से हुआ ऐसा बड़ा हादसा

2020-10-15 1 Dailymotion

बिजली विभाग के लाइनमैन की लापरवाही से हुआ ऐसा बड़ा हादसा<br />#bijlivibhag #lineman #laparwahi #Hadsa #yah hai mamla <br />घटना बाँदा जनपद के गौरिहार थाना क्षेत्र के मनवा गाँव की है जहाँ एक लाइनमैन गांव पहुँचा और गाँव मे सड़क किनारे बैठे एक युवक को बिजली के खंभे में चढ़कर तार बांधने को कहा, जिसपर गाँव का 29 वर्षीय युवक मानवेंद्र खंबे में चढ़ गया और जैसे ही उसने तार पकड़ा वो करंट खाकर जमीन पर गिर गया । आनन-फानन ग्रामीणों ने घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसकी मौत हो चुकी थी । घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम को भेज दिया । तो वही मृतक के परिजनों ने बताया कि लाइनमैन गांव आया जो कि शराब पीए हुए था और तार बांधने के लिए मानवेन्द्र को खंबे पर चढ़ाया,जिससे करंट से नीचे गिरकर मानवेंद्र की मौत हो गयी । परिजनों ने मांग करी है कि लाइनमैन पर कानूनी कार्यवाही की जाए और उचित मुआवजा दिलाया जाए।

Buy Now on CodeCanyon