Surprise Me!

हैदराबाद में बारिश ने छोड़े तबाही के निशान, बचाव कार्य जारी

2020-10-15 54 Dailymotion

हैदराबाद में बारिश ने छोड़े तबाही के निशान । एनडीआरएफ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल रही है। सरूर नगर, बोवेनपल्ली इलाकों में बह रहा है सड़कों पर पानी। चारों ओर पानी द्वारा छोड़ा गया कचरा आ रहा है नजर। <br /> <br />हैदराबाद में सड़क बनी उफनती नही, देखते-देखते बह गया आदमी। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया। अचानक हु्ई तेज बारिश की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। कई इलाके जलमग्न हो गए। कुछ क्षेत्रों में तो पानी इतना बढ़ गया कि गाड़ियों तक पानी में बह गई। <br /> <br /> <br />भारी बारिश की वजह हैदराबाद के दमईगुड़ा, अट्टापुर, मुर्शिदाबाद, बदलागुडा आदि इलाकों में भारी बारिश हो गई। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है। मौसम विभाग ने आज भी हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 8 लोगों की मौत हो गई है। राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है।इब्राहिमपट्टनम इलाके में एक पुराने मकान की छत ढह जाने से 40 वर्षीय महिला और उसकी 15 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। <br /> <br />मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हैदराबाद के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में 20 सेमी वर्षा दर्ज की गई। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया, 'पिछले दो दिन से यहां हो रही भारी बारिश के कारण बंदलागुड़ा के मोहम्मदिया हिल्स में एक दीवार के ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई।' <br /> <br />उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं बंदलागुड़ा में मोहम्मदिया हिल्स का निरीक्षण कर रहा था, जहां दीवार के ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। वहां से जाते समय मैंने शमशाबाद में फंसे बस यात्रियों को अपने वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया। अब मैं तालाबकट्टा और यसराब नगर जा रहा हूं।' <br />

Buy Now on CodeCanyon