Surprise Me!

Madarsa: क्या मदरसों में दी जा रही है जिहाद की ट्रेनिंग?, देखें खास रिपोर्ट

2020-10-15 21 Dailymotion

असम सरकार ने नवंबर से राज्य में सरकारी मदरसों को बंद करने का ऐलान किया है. प्रदेश सरकार ने कहा है कि जनता के रुपयों से धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती है, इसलिए सभी सरकारी मदरसों को अगले महीने से बंद कर दिया जाएगा. वहीं, मदरसों में पढ़ाई जानें वाली अल हिदाया किताब में जिहादी पाठ पढ़ाया जाता है. जिस पर न्यूज नेशन पर खुलासा किया गया. किताब के 17 वें नंबर पेज पर लिखा है. जो जिहाद को ना मानें उसका कत्ल कर देना है. धर्म को बढ़ावा देना चाहिए, जो इस्लाम ना मानें उसका कत्ल कर दो <br />#Assam #Madarsas #BanMadarsa

Buy Now on CodeCanyon