Surprise Me!

यूपी: पति ने महिला सिपाही को बीच हाईवे पर पटक कर पीटा, वीडियो वायरल

2020-10-16 3 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के बदायूं का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला सिपाही को उसके पति ने गुरुवार को हाईवे पर पटककर बेरहमी से पीटा जा रहा है। लोगों ने विरोध किया तो भागने की कोशिश की लेकिन सिपाही भी उसके बचाव में आ गई। इन दोनों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारी भी भौंचक्के रह गए। अधिकारियों का कहना है कि महिला सिपाही से तहरीर मंगवाई जा रही है, उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा जाएगा। हालांकि देर रात तक महिला सिपाही ने तहरीर नहीं दी थी।पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही सुजाता की ड्यूटी 12 अक्टूबर से कोविड एलवन सेंटर आसरा आवास में सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई है। गुरुवार को वह किसी काम से पति के साथ अलापुर जाने को निकली थी। रास्ते में सिंग्लर गर्ल्स कॉलेज के पास एमएफ हाईवे पर पति ने महिला सिपाही को बाइक से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। उसे जमीन पर गिरा इतना पीटा कि वह ढंग से खड़ी नहीं हो पा रही थी। इलाकाई लोग पहुंचे और कुछ लोगों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इस पर वह महिला सिपाही को पुन: बाइक पर बैठाकर अलापुर की ओर ले गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon