बांगरमऊ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पर पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री किरण सिंह और कोतवाली प्रभारी के बीच नोकझोंक हो गई। किरण सिंह नामांकन स्थल पर जाने के बाद बाहर निकल आई। दोबारा घुसने पर कोतवाली प्रभारी ने उन्हें रोक दिया। सत्ता की हनक के चलते महिला कार्यकर्ता ने रोग दिखाने का प्रयास किया। लेकिन कोतवाली प्रभारी के सामने उनकी एक न चली।
