Surprise Me!

पानी से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

2020-10-16 4 Dailymotion

सरीला नगर के नंदे तालाब वाली गली वार्ड नंबर 1 में एक माह से पानी न आने के कारण आक्रोशित महिलाओं ने स्टेट बैंक वाली सड़क पर डब्बा बाल्टी वर्तन एवं लकड़ी रखकर जाम लगा दिया। चौकी इंचार्ज रामबाबू यादव ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। महिलाओं ने पानी ना आने को लेकर एसडीएम सरीला जुबेर बेग को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा कि नन्दे तालाब वाली गली में एक माह से पानी नहीं आ रहा है। कभी-कभी आता है तो वह गंदा पानी आता है। जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। मोहल्ले में दो हैंडपंप हैं जो एक हैंडपंप 1 साल से और दूसरा हैंडपंप 4 माह से खराब पड़ा है। इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

Buy Now on CodeCanyon