Surprise Me!

बेटे के साथ जा रही महिला को कंटेनर ने कुचला, यह है मामला

2020-10-16 11 Dailymotion

बेटे के साथ जा रही महिला को कंटेनर ने कुचला, यह है मामला<br />#Bete ke sath ja rahi mahila ko #contine ne kuchla <br />कन्नौज क्षेत्र के छिबरामऊ के मोहल्ला सैयदबाड़ा निवासी रेहाना 42 वर्षीय पत्नी सबकत अली उर्फ लल्ला बेटे आमिर 15 वर्षीय के शाम बाइक से फूटी मस्जिद जा रही थीं। बाइक चला रहे आमिर ने हेलमेट नहीं पहना था। जैसे ही बाइक जीटी रोड पर कांशीराम कॉलोनी के सामने पहुंची, तभी बेवर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आमिर को मामूली चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। घटना से गुस्साए परिजनों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर एसडीएम देवेश कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए। जाम देख सौरिख प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा को मौके पर बुला लिया गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद जीटी रोड पर यातायात बहाल हो सका। सबकत राजमिस्त्री के तीन बेटे व दो बेटियां हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवार से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Buy Now on CodeCanyon