Surprise Me!

बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक -166 में पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने फूंका बिगुल

2020-10-16 6 Dailymotion

<p>आगर  .मध्यप्रदेश में उपचुनाव के चलते बसपा के प्रत्याशी एड. गजेंद्र बंजारीया जी के समर्थन में हजारो पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ-साथ आम जनमानस ने हुंकार भरी। साथ ही कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए, एड. मोहन भैया (मुख्य झोन प्रभारी देवास शाजापुर) ने कहा की इस बार यह चुनाव हमारे मान-सम्मान व स्वाभिमान का चुनाव है, हमे हर हाल में हर प्रकार की परेशानियों से निपटने के लिए तैय्यार रहना होना। जिनके पश्चात आदरणीय राजेन्द्रसिंह चोखुटिया जी (झोन प्रभारी देवास-शाजापुर) ने कहा की भाजपा व कॉंग्रेस ने 74 वर्षो से राज किया किन्तु देश की जनता उनकी कथनी और करनी को पहचान चुकी है, आज पूरे देश में कही भी शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार की बात नही की जाती, केवल सांप्रदायिक ताकतों को बड़ावा देना, हिंसा फैलाना व हिंदू-मुस्लिम के नाम पर जनता को बर्गलाया जा रहा है। आगर की जनता ने भाजपा-कॉंग्रेस को नकार दिया है व इस बार उनका रुख बसपा की और बड़ा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon