Surprise Me!

शराबी पति को सबक सिखाने के लिए पेड़ से बांधकर पत्नी ने पीटा

2020-10-16 3,670 Dailymotion

<p>मैनपुरी। पत्नी ने पति को पेड़ से बांधकर अपने दबंग भाइयों के साथ मिलकर की पति की पिटाई। पत्नी ले पहले रस्सी हाथों में ली और पति को बांध लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वायरल वीडियो में महिला दिखी पति को पेड़ से बांधते हुए अब देखना होगा की पुलिस कैसे दबंग भाई और बहन के कब्जे से इस बेबस पति को बचाती है। पूरा मामला जनपद मैनपुरी कोतवाली के कुसमरा के पास गांव खदरा का है जहां पत्नी ने भाइयों के साथ मिलकर पति को बंधक बना रखा है। बारे जमाने तेरी हद हो गई पति को रस्सी के साथ बांधकर पिटवाने की जिद्द हो गई। </p>

Buy Now on CodeCanyon