Surprise Me!

क्‍या आपको मदरसे और केंद्रीय विद्यालय की पढ़ाई में अंतर दिखता है : अवनिजेश अवस्‍थी

2020-10-16 9 Dailymotion

क्या सरकारी पैसों से कुरान की शिक्षा होनी चाहिए या नहीं? 'वो' मदरसे कैसे बन गए आतंकी फैक्ट्री? 'मदरसे' की कितनी मिस्ट्री? इन मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने कहा, एहतेशाम हाशमी से पूछना चाहता हूं कि आपको मदरसे और केंद्रीय विद्यालय की पढ़ाई में कोई अंतर नजर आया है. आपने कहा कि मदरसे की हालत क्या है, जब योगी जी ने कहा कि मदरसे का रजिस्ट्रेशन करा लीजिए तो पता चला कि सारे मदरसे सिर्फ कागज में ही चल रहे हैं. तुम जैसे लोग मुसलमानों के नाम पर करोड़ों रुपये खा गए हो. कागजों में मदरसे चलाकर कौन करोड़ों रुपये खा गया. <br />#BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon