Surprise Me!

अगर मदरसे खराब हैं तो शिशु मंदिर पर भी चर्चा होनी चाहिए : उदित राज

2020-10-16 16 Dailymotion

क्या सरकारी पैसों से कुरान की शिक्षा होनी चाहिए या नहीं? 'वो' मदरसे कैसे बन गए आतंकी फैक्ट्री? 'मदरसे' की कितनी मिस्ट्री? इन मुद्दों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, अगर मदरसों में कमी है तो उसे दूर करना चाहिए, ये मुसलमानों के हित के लिए है. जहां भी धार्मिक शिक्षा दी जाती है, वह गलत है. मोदी जी सरकार चला रहे हैं या क्या कर रहे हैं वे टुकड़े-टुकड़े गैंग को क्यों नहीं पकड़ते हैं. सिद्ध कीजिए कि वे टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं. अगर मदरसा खराब है तो उसकी चर्चा होनी चाहिए, लेकिन सेवा भारती और शिशु मंदिर पर भी चर्चा कीजिए. मदरसे और शिशु मंदिर को भी ठीक कीजिए. <br />#BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon