Surprise Me!

राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों पर कार्यवाही का विरोध

2020-10-16 12 Dailymotion

<br />रूक्टा राष्ट्रीय ने की समाधान निकालने की मांग<br />दी आंदोलन की चेतावनी<br />प्रदेश के अन्य विवि के शिक्षक भी आए समर्थन में<br /><br />राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलसचिव और शिक्षकों के मध्यम हुए विवाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद और हाथापाई के बाद जहां शिक्षक कुलपति से कुलसचिव को हटाए जाने की मांग कर रहे थे वहीं विवि प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दो शिक्षकों को ही निलम्बित कर दिया, जिसके बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने जहां इस निलम्बन को लेकर आक्रोश व्यक्त किया वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ रूक्टा राष्ट्रीय ने विवि प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि निलम्बन वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में उच्च शिक्षा में कार्यरत सभी शिक्षक आंदोलन पर चले जाएंगे।

Buy Now on CodeCanyon