मामूली बात पर रोडवेज चालकों ने युवक को जमकर पीटा<br />#Mamuli baat par #Roadwasechalko ne #Yuvak ko Pita <br />महोबा में रोडवेज बस और बाइक की मामूली टक्कर के बाद बाइक चालक द्वारा बदसलूकी किए जाने पर रोडवेज चालकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी! पिटाई का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है तो वही पुलिस द्वारा रोडवेज कर्मियों को हिरासत में लिए जाने पर सभी ने बसों को सड़क पर खड़ाकर जाम लगा दिया!<br />युवक को लात घूसों से पीटते ये सभी रोडवेज कर्मचारी है ! मारपीट का यह वीडियो कैमरे में कैद हुआ है ! दरअसल पूरा मामला महोबा रोडवेज का है जहां पर एक बस चालक बस लेकर जा रहा था इसी दौरान एक बाइक से मामूली टक्कर होने पर वाद विवाद उत्पन्न हो गया ! बाइक चालक द्वारा बस चालक से बदसलूकी किए जाने पर इकट्ठा हुए रोडवेज कर्मियों ने बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई कर दी ! युवक को रोडवेज के बाहर जमकर मारा पीटा गया जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया !