Surprise Me!

त्योहारों के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मॉकड्रिल

2020-10-17 8 Dailymotion

त्योहारों के मद्देनजर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मॉकड्रिल<br />#DDu Station #Railway Police #Mockdreal <br />खबर यूपी के चंदौली से है जी आर पी और आर पी एफ ने दिल्ली कोलकाता के बीच सबसे ब्यस्त और बड़े स्टेशनों में सुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया जिसमे जवान कितना तैयार और मुस्तैद है उनको मॉक ड्रिल के द्वारा परखा गया । आने वाले समय मे बड़े बड़े त्योहार जैसे दशहरा, दीपावली, और डाला छठ का पर्ब आएगा और पंडित दीनदयाल स्टेशन पर उन दिनों काफी भीड़ भाड़ भी स्टेशन पर रहता है इसको लेकर किसी अप्रिय घटना को देखते हुए तैयारियों को परखा गया । मॉक ड्रिल के माध्यम से जवान कितने मुस्तैद है और उनका घटना के बाद रिस्पॉस टाइम कितना जल्दी है उसको भी जांचा परखा गया । बिहार में आम चुनाव है और जिले में नौबतपुर इलाके में यूपी बिहार सीमा लगता है । इसको लेकर भी एक हाई लेबल मीटिंग RPF, GRP, औऱ बिहार पुलिस के आला अधिकारी कर रहे है । बिहार में शराब बंदी है और चुनाव में यूपी के रास्ते शराब तस्करी न हो इसको देखते हुए भी सुरक्षा तैयारियों को जांचा और परखा गया ।

Buy Now on CodeCanyon