Surprise Me!

कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी का नामंकन हुआ निरस्त

2020-10-17 2 Dailymotion

कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी का नामंकन हुआ निरस्त<br />#Congress #party pratiyashi #Namankan #Nirast <br />फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी स्नेह लता बबली व अन्य तीन निर्दलीय प्रत्यशियों का आज पर्चा निरस्त हुआ है।टूण्डला उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया प्रत्याशियों द्वारा किए गए नामांकन प्रपत्र कि आज स्कूटनी कराई गई थी।जिसमें 4 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त किए गए हैं। जिसमें कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी स्नेह लता बबलीसहित 3 निर्दलीय प्रत्याशी दीप कुमार,कमल किशोर और अवधेश बाबू के नामांकन निरस्त किए गए हैं। इनके एफिडेविट इनकंप्लीट थे और पूरे कॉलम भी नहीं भरे गए थे।इस कारण इन सभी प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त किये गए हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon