Surprise Me!

भदोही में राजस्वकर्मियों के रवैये से परेशान किसान चढ़ा टावर पर, मौके पर पहुंची पुलिस

2020-10-17 2 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हरिरामपुर गांव निवासी किसान कमला शंकर मौर्या राजस्वकर्मियों के रवैये से परेशान होकर गांव से कुछ दूरी पर स्थित प्रजापतिपुर में मौजूद एक टेलीफोन के टावर पर चढ़ गया। कमला शंकर मौर्या का आरोप है कि दो दशक से उसके जमीन का मामला अदालत में चल रहा था। फैसला उसके पक्ष में आने के बाद वह नाम चढ़वाने के लिए लगातार भदोही तहसील पर चक्कर लगा रहा था।किसान ने कहा कि राजस्वकर्मी सुविधा शुल्क की मांग करते रहे। उसके पक्ष में फैसला होने के बावजूद उसके पड़ोसी खेत पर कब्जा जमाये हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, भदोही तहसीलदार विजय यादव, शहर कोतवाल सदानंद सिंह, रजपुर चौकी इंचार्ज समेत फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकर अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह समझा-बुझाकर किसान को टावर से नीचे उतारा गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon