Surprise Me!

गुब्बारानुमा एलियन देख लोगो में मचा हड़कंप, विडियो हुआ वायरल

2020-10-18 2 Dailymotion

गुब्बारानुमा एलियन देख लोगो में मचा हड़कंप, विडियो हुआ वायरल<br />#Gubbaranuma #Alion #Dekh logo me macha #hadkmp <br />ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के भट्टा पारसौल गांव उस समय एक बार फिर चर्चा में आ गया जब शनिवार को आसमान से एलियन जैसा दिखने वाली आकृति उड़ती हुई दिखाई दी, कुछ देर तक आसमान में रहने के बाद यह आकृति जमीन पर आ गई, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची, पुलिस आकृति के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी। बाद में पता चला कि यह एलियन नहीं एक गुब्बारा है तब जाकर लोगों का डर खत्म हुआ। लेकिन इस गुब्बारानुमा एलियन विडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस संबंध में ट्विटर पर रोबोट वाले की फोटो के साथ अपनी सफाई पेश की है।

Buy Now on CodeCanyon