फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक<br />#Furnitureki dukan me #lagi bhisan aag <br />उन्नाव. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में फर्नीचर की दुकान में लगी आग से लाखों रुपए का फर्नीचर जल के राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि बांगरमऊ के अलावा उन्नाव और अन्य फायर ब्रिगेड केंद्रों से अग्निशमन गाड़ी लगाएगी।