Surprise Me!

दो सालो तक आरक्षक कर रहा महिला अधिकारी का शोषण

2020-10-19 9 Dailymotion

<p>सुपर दो सालो तक आरक्षक कर रहा शोषण महिला अधिकारी ने कहा मुझे झूठे प्रकरण में फसाया एसपी से शिकायत की आरक्षक की शिकायत इंसाफ के लिए लगा रही अभी चक्कर एंकर नागझिरी थाने पर पदस्थ आरक्षक.ने दो सालो तक एक महिला अधिकारी का शोषण किया और फिर उसी पर प्रकरण दर्ज करवाकर बंद भी करवा दिया। अपने साथ हुए धोखे, जालसाजी और शारीरिक शोषण की शिकायत लेकर महिला एसपी मनोज सिंह के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। वीओ मोहब्बत और धोखे की इस कहानी में हीरो है नागझिरी का आरक्षक सुनील चौधरी और हिरोईन है इंदौर जीएसटी विभाग में पदस्थ क्लास 2 महिला अधिकारी। उज्जैन के व्रन्दावन धाम नगर में रहने वाली इस महिला अधिकारी की सुनील से मुलाकात दो वर्ष पहले एक केस के सिलसिले में नानाखेड़ा थाने में हुई थी जिसके बाद सुनील ने महिला के घर आना जाना शुरू कर दिया क्योंकि महिला अकेली थी और घर परिवार से दुर थी। इसलिए आसानी से सुनील के करीब आ गई, फिर दो सालों तक सुनील ने महिला का दोहन शारीरिक शोषण से लगाकर आर्थिक शोषण किया, करीब 10-12 लाख रुपये की चपत लगा दी। बाद में रिश्तो में खटास पैदा होना शुरू हुई।</p>

Buy Now on CodeCanyon