Surprise Me!

डॉक्टर की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान, यह है मामला

2020-10-19 3 Dailymotion

डॉक्टर की लापरवाही से गयी वृद्ध की जान, यह है मामला<br />#Doctorki laparwahi #old man ki gyi jaan #yah hai mamla <br />महोबा शहर कोतवाली के ग्राम डढ़हत माफ में रहने वाले वृद्ध छिदन अहिरवार की इलाज ना मिलने के कारण मौत हो गई है । परिजनों का आरोप है कि हम अपने मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आये थे । लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी किसी डॉक्टर ने हमारे मरीज को हाथ तक नहीं लगाया इसी कारण हमारे मरीज की मौत हो गई थी ! अगर डॉक्टर समय पर हमारे मरीज का इलाज कर देते तो मरीज का जीवन बच सकता था । डॉक्टरों की लापरवाही से परिजनों में रोष व्याप्त है ! मृतक के परिजन सुरेंद्र बताता है कि उसके दादा की अचानक तबियत बिगडने पर इमरजेंसी वार्ड में उसे लाया गया था ! इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने जानकारी देने के बाद भी इलाज शुरू नहीं किया और एक परिचित से अपने केबिन में बतियाते रहे यहीं नहीं बार्ड बॉय भी मरीज को देखने तक नहीं आये जब उसके दादा की साँस फूलने लगी तो उसके द्वारा शोर मचाने पर डॉक्टर ने आकर देखा तब तक उसके दादा की मौत हो चुकी थी ! डॉक्टरों की लापरवाही से वृद्ध की मौत होने से परिवार में रोष व्याप्त है ! वही इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर बने बताया कि बुजुर्ग को हार्ट अटेक हुआ था देर से अस्पताल आने के कारण उसकी मौत हुई है।

Buy Now on CodeCanyon