पुलिस ने 15000 के इनामी को किया गिरफ्तार<br />#Police #15000 ka inami #police ne kiya #Giraftar<br />उन्नाव. ज्वेलरी की दुकान से लूट कर भाग रहे लुटेरे में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक फरार था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने ₹15000 का इनाम घोषित किया था। सदर कोतवाली पुलिस ने फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी नगर गौरव त्रिपाठी ने गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी।