Surprise Me!

आगरा की "रोटी वाली अम्मा" अपना पेट भरने के लिए कर रही है संघर्ष

2020-10-19 0 Dailymotion

मदद करने वाला हाथ जरूरतमंदों के जीवन में व्यापक बदलाव ला सकता है। कोरोना महामारी से समाज का वंचित वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। आगरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया। 20 रुपये में थाली बेचने वाली "रोटी वाली अम्मा" को अपना पेट भरने में मुश्किलो का सामना करना पद रहा है। वह बिना किसी बाधा के भोजन बेचने के लिए एक स्थायी स्थान प्राप्त करना चाहती है। भगवान देवी ने कहा, "कोई भी मेरा समर्थन नहीं कर रहा है, अगर मुझे लोगों का समर्थन मिलता, तो मैं ऐसी हालत में नहीं होती। मुझे नियमित रूप से अपना स्टाल हटाने के लिए मजबूर किया गया है, काश मुझे एक स्थायी स्थान मिल जाता।”

Buy Now on CodeCanyon