Surprise Me!

उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज का अमानवीय चेहरा सामने

2020-10-19 3 Dailymotion

<p>उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज का अमानवीय चेहरा सामने। यहां मरीज को भर्ती ना कर उससे डॉक्टर पुलिस को साथ लाने की बात कर रहे हैं। मामला शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा इलाके का है। दरअसल, शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा के गांव मुरादपुर की रहने वाली नूर बानो पत्नी लाला का झगड़ा गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से हो गया था। झगड़े में लाला की पत्नी नूर बानो के सर में और पेट में लाठी डंडे मारने की वजह से गंभीर चोटे आ गई, जिसको बंडा सीएससी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तो वहीं मौजूद डॉक्टरों द्वारा उसे भर्ती ना कर बल्कि यह कह दिया जा रहा है कि पहले बंडा थाने से किसी पुलिस वाले को साथ में लाओ तब महिला का इलाज करेंगे। इतना ही नहीं मरीज के लिए स्ट्रेचर तक नहीं महिया हो पाया मरीज को बाहर ही बरामदे मे ही लेटाल दिया गया। मरीज के साथ आए उसके पति लाला ने डॉक्टरों को रेफर पर्ची दिखाई, उसके बावजूद भी डॉक्टरों ने इलाज करने से साफ मना कर दिया। </p>

Buy Now on CodeCanyon