घर से निकले थे नमाज पढ़ने, पहुंच गए कहीं और<br />#Ghar se nikle the #Namaj padhne #Pahuche kahiaur #Unnao news <br />उन्नाव. घर से नमाज पढ़ने निकले जुड़वा भाई सहित तीन मासूम बच्चे गंगा नदी किनारे पहुंच गए। जहां वह कपड़े खोल नदी में नहाने चले गए। फिर वापस नहीं लौटे। सुबह के निकले बच्चे जब देर शाम को घर नहीं पहुंचे तो उनकी खोज शुरू हुई। इस दौरान गंगा नदी किनारे उनके कपड़े मिले। कपड़े देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।