Surprise Me!

Desh Ki Bahas : कांग्रेस के फिर बिगड़े बोल, आखिर बेलगाम जुबान क्‍यों?

2020-10-20 46 Dailymotion

कांग्रेस नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ राज्‍य की मंत्री इमरती देवी पर दिए गए विवादित बयान पर चौतरफा घिर गए हैं. यह पहली बार नहीं है. इधर महिला नेता के अपमान पर घमासान मचा है तो उधर पाकिस्‍तान के मंच पर शशि थरूर के बोल से कांग्रेस फंसती नजर आ रही है. सवाल उठ रहा है कि घर की बात पाकिस्‍तान के मंच पर क्‍यों की गई. सवाल यह भी है यह सब संयोग है कि अंदरखाने कुछ सियासी खिचड़ी भी पक रही है. #WillKamalNathApologize #DeshKiBahas

Buy Now on CodeCanyon