Surprise Me!

शाहजहांपुर: बरेली और पानीपत के तस्करों से ढाई करोड़ रुपए की स्मैक बरामद

2020-10-20 24 Dailymotion

<p>शाहजहांपुर में मीरानपुर कटरा पुलिस ने पौन किलो स्मैक बरामद की है। इस मामले में दो तस्करों को पकड़ा गया है। पुलिस बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ रुपये बता रही है। पकड़ा गया एक तस्कर बरेली और दूसरा हरियाणा के पानीपत जनपद का है।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक एचएस बालियान ने टीम के साथ हुलासनगरा रेलवे फाटक के पास हाईवे पर एक बाइक को रोका। बाइक पर सवार दो लोगों की तलाशी ली गयी। तलाशी में दोनों के पास 750 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, एक तस्कर फरीदपुर बरेली के गांव पढ़ेरा का इबरान और दूसरा तस्कर सोनौली पानीपत के  गांव जलालनगर का सलीम है। पुलिस ने बताया तस्करों से मिली जानकारी की जांच पड़ताल होगी। पकड़े गये तस्करों को एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।</p>

Buy Now on CodeCanyon