Surprise Me!

बेटे और पोतों ने बांके से हमला कर दी हत्या, जमीन की रंजिश में अपने ही पिता की ले ली जान

2020-10-20 3 Dailymotion

<p>शहर के मोहल्ला गांधीनगर में मंगलवार की अलसुबह धारदार हथियारों से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। उनका शव घर के ही लान में लहूलुहान हालत में पाया गया। घटना के पीछे उनके बेटे और पोतों का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाल के गांव भानपुर गौरतारा में रहने वाले महादेव वर्मा (85) अपने छोटे बेटे पप्पू के साथ लखीमपुर शहर के मोहल्ला गांधीनगर में रहते थे। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह उनकी धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। उनका शव घर के लान में पड़ा हुआ पाया गया। उनकी गर्दन और शरीर पर कट के निशान थे।उनके छोटे बेटे पप्पू ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। उनके पिता के पास 40 बीघा जमीन है। वह दो भाई हैं, लेकिन पिता के जिंदा होने के कारण उसकी जमीन तीन भागों में बटी थी। उसका और उसके पिता का हिस्सा उसके पास था। एक हिस्सा उसके बड़े भाई शिवबालक के पास है। पिछले कुछ दिनों से शिवबालक पिता की जमीन बांटने की बात कह रहा था। पप्पू ने बताया कि इसको लेकर कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन उनका भाई नाराज रहता था।</p>

Buy Now on CodeCanyon