महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म, परिवार में खुशी का माहौल<br />#Mahila ne #3 bacchiyo ko #Diya janm #Khushi ka mahool <br />नवरात्रों एक मां के कोख से तीन बच्चे जन्म ले और वो भी तीनो लकड़ी ये अपने आप मे अद्भुत संयोग है। ऐसा ही पहला केस नोएडा के सीएचसी भंगेल से आया है जहां एक मां ने तीन बेटियों को जन्म दिया है। घर में नवरात्रों में आयी तीन देवियो से परिवार में खुशी का ठिकाना नही है। वही सीएचसी भंगेल के डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ नार्मल डिलिवरी से ट्रिपल प्रेग्नेसी से बच्चियो के जन्म को उपलब्धि मान रहा है।