Surprise Me!

जसवंतनगर: कैस्त समीप राधेराधे मार्केट में वैष्णवी मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर का समाजसेवी ने किया उद्घाटन

2020-10-21 2 Dailymotion

<p>जसवंतनगर के ग्राम कैस्त समीप सेंट पीटर्स स्कूल के सामने हाइवे पर नवनिर्मित राधे-राधे मार्केट में वैष्णवी मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर का उद्घाटन समाजसेवी डीलर तेजप्रकाश द्वारा फीता काटकर किया गया। न्यू फर्म प्रोपराइटर रवीं कुमार ललित रजित राज ने बताया कि उनके नए फर्म वैष्णवी मोबाईल रिपेयरिंग सेंटर में सभी नामी गिरामी व नए डिजाइन दार मोबाइल एव कंपनी के अन्य उत्पादों के सर्विस ओरिजनल स्पेयर पार्ट्स के साथ उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि जिन मोबाईल उपभोक्ताओं के मोबाइलों में खराबी आ जाती है उनकी रिपेयरिंग कराने के लिए यहा उचित सुविधा नही होने से जसवंतनगर से बहार जाना पड़ता था अब यही सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उनके यहाँ रिपेयरिंग के लिये आये मोबाईल को आधुनिक मशीनों एवं कुशल इंजीनियरों द्वारा कम अवधि के अंदर किफायती लागत में रिपेयर किया जायेगा। साथ ही ग्राहक के लिये अन्य सुविधाये भी उपलब्ध कराई गयी है। एक बार सेवा का मौका देकर सहयोग की अपील की है।</p>

Buy Now on CodeCanyon