मिशन शक्ति के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन<br />#Mission shakti #karyasala #ayogen #mahilasuraksha <br />महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए जाने के उद्देश्य से गाजियाबाद में मिशन शक्ति के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में विभिन्न स्थानों से आई करीब 200 महिलाओं ने भाग लिया ।इस दौरान इन महिलाओं को शसक्त बनने के साथ साथ उन्हें आत्म निर्भर बनने के बारे में जानकारी दी गई।