Surprise Me!

यूपी: गाजीपुर में दुस्साहसिक अंदाज में किसान की गोली मारकर हत्या, दो हमलावरों को ग्रामीणों ने दबोचा

2020-10-21 7 Dailymotion

<p>गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर (मड़ई) गांव में बुधवार की सुबह किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्कार्पियो सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किसान को दुस्साहसिक अंदाज में दौड़ाकर गोलियां मारीं। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावरों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई से दोनों हमलावरों की हालत भी गंभीर है। स्कार्पियो छोड़कर अन्य हमलावर खेतों के रास्ते फरार हाे गए। वारदात का कारण पैतृक मकान के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है।नंदगंज थाना क्षेत्र के दवोपुर (मड़ई) गांव निवासी अवधेश (45) का पट्टीदारों से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। घर से करीब सौ मीटर दूर स्थित पीपल के पेड़ के पास बुधवार को लोग फेरा लगा रहे थे। अवधेश के मड़ई के पास एक स्कापियों आकर रुकी और उसमें से आधा दर्जन लोग उतरे। अवधेश के बेटे अभिषेक उर्फ गोलू को खींचकर मारने-पीटने लगे। दूसरे पक्ष के रिश्तेदारों को देखकर अवधेश भी उनसे भिड़ गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon