Surprise Me!

34 फैक्ट्रियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना, फैक्ट्री मालिको में मचा हड़कंप

2020-10-21 1 Dailymotion

34 फैक्ट्रियों पर लगा करोड़ों का जुर्माना, फैक्ट्री मालिको में मचा हड़कंप<br />#34 factory #croro ka jurmana #Factory #maliko mehadkamp <br />जनपद मुज़फ्फरनगर में कुम्भकर्णी नींद में सोये प्रदूषण विभाग की वर्षो बाद नींद टूटी है जिसके चलते प्रदूषण विभाग ने जिले की 24 पेपर व पल्प इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही करते हुए भोपा रोड , जौली रोड व जानसठ रोड़, पर चल रही इन फैक्ट्रियों पर प्लास्टिक का कचरा फैलाने और नालों में कैमिकल युक्त पानी बहाने के चलते करौडो रुपये का जुर्माना लगाया है प्रदूषण विभाग की इस कार्यवाही से जनपद के पल्प और पेपर मिल के मालिकों में हड़कंप मच गया है<br />जनपद मुज़फ्फरनगर में कुंभकरण की नींद सोए प्रदूषण विभाग की वर्षों बाद नींद टूटी है जिसके चलते जनपद के प्रदूषण विभाग के अधिकारियो की संतुति पर मुख्यालय प्रदूषण विभाग लखनऊ द्वारा जिले की 24 पेपर मिलो पर प्लास्टिक का कचरा फूंकने और अनावश्यक रूप से क्षेत्र में फैलाने और गांव जट मुंझेड़ा व गांव धंधेड़ा को बहने वाले नाले में कैमिकल युक्त पानी बहाए को लेकर कार्यवाही करते हुए साढ़े 97 लांख का जुर्माना लगाया है प्रदूषण विभाग की इस कार्यवाही से जनपद की पल्प और पेपर फैक्ट्रियों के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है

Buy Now on CodeCanyon